PATNA: भोजपुरी के जाने-माने कलाकार और सिंगर गुंजन सिंह ने बड़ी घोषणा कर दी है। भोजपुरी के सॉन्ग प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि नवादा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दे कि किस पार्टी से लड़ेंगे यह तय नहीं है। लेकिन जो देश के हित के लिए काम कर रहा है उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और सांसद बनकर अपने क्षेत्र में विकास करेंगे।
अपने गाने के लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारे काम नवादा जिला में नहीं हुआ है। वह सड़क हो बिजली हो पानी हो या आपको बता दें अस्पताल हो ऐसी कई समस्या है जो नवादा की जनता को आज भी झेलना पड़ता है। वही हाल के दिनों में जिस तरीके से रामनवमी में घटनाएं घटी नवादा में और कई गाड़ियों और घरों को जलाया गया यह नहीं होना चाहिए था। नवादा हो या किसी भी जगह पर किसी भी धर्म का सम्मान है और हम नहीं चाहते कि यहां पर अपने क्षेत्र में हो या किसी जगह पर ऐसी घटनाएं हो। मैं इसके लिए सरकार से मांग कर रहे हैं इसकी जांच सही तरीके से हो और जो भी दोषी हो पर कार्यवाही हो।
वहीं गुंजन सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि देश हिंदू राष्ट्र बने। अगर हम जीत कर जाएंगे तो संसद में भी इस मांग को उठाएंगे कि भारत देश हिंदू राष्ट्र बने। जहां सभी धर्म सभी जाति सभी मजहब के लोग रहते हैं। ऐसा नहीं होगा कि हिंदू राष्ट्र होने से किसी धर्म को खतरा है।
आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर के मंच पर इन्होंने अपना जलवा दिखाया था और बाबा बागेश्वर के गाने भी गाए थे। आज खास बातचीत में उन्होंने बाबा बागेश्वर के गाने को गाया।इन दिनों इनकी घर की चर्चा काफी है कई भोजपुरी के सुपरस्टार उनके घर को जा कर देख रहे हैं ऐसे में एचडी न्यूज़ से भी उन्होंने अपील की है कि आप भी हमारे घर के दरवाजे पर आए आपका स्वागत है। हमारे घर को देखें। क्योंकि यह घर प्यार और नवादा की जनता और देश की जनता के प्यार और आशीर्वाद से बना यह हमारा घर है। आखिर में उन्होंने कहा कि हम नवादा की सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगे।