JAMUI: इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है, जहां एक बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन किशोरो को रौंद डाला। इस भीषण सड़क हादसे में तीनों किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास की है। मृतकों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघोत गांव के रहने वाले 14 वर्षीय विनय कुमार,17 वर्षीय धनराज कुमार और 15 वर्षीय रामप्रवेश कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि तीनों गुरुवार की सुबह एक बाइक पर सवार होकर नवादा की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास पहुंची तभी नवादा की ओर से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई और स्कॉर्पियो सवार फरार हो गए।
वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक तीनों किशोर का शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा रहा। इधर, घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना सिकंदरा थाना की पुलिस को दी। स्थानीय लोग जमा हो गए और आक्रोशित होकर सिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी स्कॉर्पियो चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित दी जाए। इधर, घटना की जानकारी के बाद सिकंदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने के प्रयास में लगी है।
लोग काफी आक्रोशित थे जिसके कारण शव लाने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट