NAWADA: गुरुवार को नवादा में भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक की डिवाइडर से टक्कर हो गई। जिसमें चालक और उप-चालक दोनों की मौत हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। जाम मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है वही दोनों मृतक की भी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पटना जिला के फतुहा गांव के रहने वाले हीरा यादव प्रिंस यादव के रुप में मृतक की पहचान की गई है।
वहीं पुलिस के द्वारा मृतक के परिजन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। सड़क दुर्घटना होने के बाद पटना रांची रोड पर भयंकर जाम लग गया था जहां पुलिस के मदद से जाम को भी हटाया गया।