PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां जदयू कोटे से विधायक रत्नेश सदा का नाम आगे चल रहा है और उन्हें मुख्यमंत्री आवास भी मुख्यमंत्री ने मिलने के लिए बुलाया है। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद थे।
हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव, लल्लन सिंह और विजय चौधरी बाहर निकले तो उन्होंने साफ कहा है कि संतोष कुमार सुमन ने इस्तीफा खुद से दिया है और उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि हम आगे साफ नहीं चल पाएंगे। इसका मतलब साफ है कि वह अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहना चाहते है।
पूर्व मंत्री द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर ललन सिंह ने कहा कि साथ रहते तो बातचीत में काफी संभावनाएं थी। लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा तो दे दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें काफी आगे बढ़ाया था, मंत्री बनाया जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री तक नीतीश कुमार ने बनाया। लेकिन जो चिट्ठी आई है वो सही है साफ साबित होता है कि वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहना चाहते। ललन सिंह ने कहा हमने जीतन राम मांझी से कहा था कि अपनी छोटी-छोटी दुकान चलाने से क्या फायदा आप अपने आप को मर्ज कर लीजिए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट