द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में पोल पर मरम्मती के दौरान बिजली कर्मी करंट की चपेट में आया. कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाल कर्मी को करंट लगा. करंट लगने से कर्मी का दायां हाथ बुरी तरह झुलस गया है.
आपको बता दें कि दरियापुर गोला स्थित शीशी बोतल वाली गली में पोल पर मरम्मत के दौरान करंट लगा. हाथ झुलसने पर गंभीर रूप से कर्मी घायल हुआ. बिजली कर्मी अर्जुन नया टोला का रहने वाला है. कर्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है.
राजन कुमार की रिपोर्ट