PATNA: बिहार की राजधानी पटना में मोदी सरकार के खिलाफ होने वाली विपक्ष की ‘ऑल पार्टी मीटिंग’ की डेट बढ़ने पर बीजेपी लगातार हमलावर है। बीजेपी नेता विपक्षी एकता मिशन को फेल बता रहे हैं। जिस पर तगड़ा पलटवार करते हुए नीतीश सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने मंगलवार को बीजेपी को करारा जवाब दिया है। लेशी सिंह ने कहा कि भाजपा के लोगों ने जो वादा किया, वह पूरा नहीं किया है। हमारे यहां तो सिर्फ बैठक की डेट बदली है। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारी बातों क्लियर कर दिया है।
जारी रहेगी मुहिम
वहीं बीजेपी द्वारा विपक्षी एकता मिशन को फेल बताए जाने पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि क्या 2024 पार कर गया है क्या? यह मुहिम जारी है और जारी रहेगा। तिथियां चेंज होती हैं कोई पॉलिटिकल कार्यक्रम हो या बैठक हो सरकारी कार्यक्रम हो सभी की तिथियां चेंज होती है विपक्ष के नेताओं के कार्यक्रम व्यस्तता के कारण भी टाली जा सकती है इस पर ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद बयान दिया है।
सीबीआई-ईडी के लिए हमेशा तैयार
मंत्री लेशी सिंह ने बीजेपी पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के साथ-साथ पूरे महागठबंधन के नेता सीबीआई और ईडी के द्वारा किए जा रहे कार्रवाई को लेकर हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि रेलवे मंत्रालय को लापरवाही पर ध्यान देते हुए उचित कदम उठाना चाहिए था। ट्रेन पर हमेशा मध्यम वर्ग के लोग सफर करते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रेल मंत्री हुआ करते थे उस समय पीने का पानी रेल नियर उचित दाम पर हर यात्रियों के लिए व्यवस्था कराई गई थी। रेल मंत्री रहते हुए हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस समय काफी अच्छी व्यवस्था कर रखी थी।
मोदी सरकार पर तंज
वहीं उन्होंने वंदे मातरम और बुलेट ट्रेन चलाने की बात पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार से एक ट्रेन संभल नहीं रही और देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं। ट्रेन की सुरक्षा के लिए यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इस्तीफा दे दिया था। वहीं मंत्री लेसी सिंह ने भागलपुर-खगड़िया में पुल टूटने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए तत्परता से कार्रवाई करने में जुटी है, दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।