Patna: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। जिसको लेकर बिहार की राजधानी पटना में 12 जून विपक्षी की ऑल पार्टी मीटिंग प्रस्तावित थी। जिसे बड़ा झटका लगता दिख रहा है। जी हां, अब सारे विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए की जाने वाली इस बैठक के टलने के आसार हैं। अब यह बैठक 23 जून को हो सकती है।
बता दें कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने इसमें आने की सहमति दे दी थी। लेकिन कांग्रेस की तरफ से न तो राहुल गांधी और न ही पार्टी अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे इसमें शामिल हो रहे थे। जहां राहुल गांधी 12 तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी अपनी व्यस्तता है। ऐसे में 12 जून को बैठक होती है तो कांग्रेस की ओर से इन दोनों नेताओं की उपस्थिति नहीं होगी। इसके अलावा डीएमके नेता और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भी 12 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की ओर से दोनों शीर्ष नेताओं की सहभागिता को लेकर बैठक आगे करने का भी प्रस्ताव था। ऐसे में एक बार फिर से 12 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक टलती हुई दिख रही है। हालांकि इस पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा है। रविवार (4 जून) की देर शाम तेजस्वी यादव से भी इसको लेकर सवाल किया गया था उन्होंने जवाब में कहा था कि जल्द ही आप लोगों को इस पर पूरी जानकारी दी जाएगी।
कांग्रेस ने क्या कहा है?
बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि वह अभी यही कह सकते हैं कि 12 जून की बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल नहीं होंगे। राहुल गांधी भारत में रहते तो जरूर आते। 12 को कांग्रेस से एक बड़े राज्य के सीएम और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट