PATNA : पटना पुलिस का बड़ा खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल यह पूरा मामला का पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पुरानी बाईपास के पास की है। जहां जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय के पास से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे। घटना बीते 29 मई की रात के लगभग 1:00 बजे की बताई जा रही है।
वहीं इस मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें दो सहोदर भाइयों के साथ कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अपराधियों के पास से एक पिस्टल 12 ज़िंदा कारतूस ,6 लूट के मोबाईल और लुटा बाइक को बरामद किया है। इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने बताया की ये गैंग और घटना सगे भाई नशे की लत और अपने शौक़ को पूरा करने को लेकर अंजाम देते थे। और दोनों भाइयों पर कई मामले दर्ज है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट