PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां पूरे देश का जाना माना हॉस्पिटल मेदांता जहां लोग काफी उम्मीद से पहुंचे हैं कि यहां कुछ न कुछ मेरे रोगी का हर संभव इलाज हो जाएगा। लेकिन पटना के मेदांता हॉस्पिटल में ठीक इसके विपरीत देखने को मिला। जहां रोगियों को परिजनों से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है।
साथ ही मेदांता हॉस्पिटल में मनमाना ढंग से पैसे लिए जा रहे हैं। जिसका विरोध आज परिजनों के द्वारा किया गया। यहां तक की रोड भी जाम किया गया और परिजनों ने काफी कुछ आरोप लगाए हैं। वहीं इस मौके पर पुलिस भी पहुंच कर लोगों को शांत कराने में लगी हुई है। और आश्वासन दे रही है कि इस मामले पर जल्द से जल्द करवाई होगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट