PATNA : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद बिहार ही नहीं बल्कि पुरे देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आरएलजेडी चीफ उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है। वहीं सम्राट चौधरी ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उड़ीसा रेल दुर्घटना में शोकाकुल परिवार के साथ पूरी पार्टी खड़ी है और इसी कारण आज बिहार में भी कहीं भी पार्टी का कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। बताते चलें कि उड़ीसा में रेल हादसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें 350 सौ से अधिक लोगों की मौतें हुई है। जिसको लेकर पूरे देश में शोक की लहर है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट