PATNA : प्रिय स्वजातीय मतदाता बंधुओ माताओं एवं बहनों, समाज के बुद्धजीवी भाईयो , आप से निवेदन है की सत्ता परिवर्तन के लिए साहू समाज का चहुमुखी विकास के लिए एक बार एक मौका गैर राजनैतिक व्यक्ति शिक्षाविद् डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता और टीम को बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावे। साथ ही बिहार तैलिक साहू सभा पूर्णतः गैर राजनैतिक संस्था है।ऐसा साहू समाज का संविधान कहता है।
साथ ही एक बार एक मौका गैर राजनैतिक व्यक्ति शिक्षाविद् को देकर देखे। वहीं साहू समाज को शिक्षा का हब बनाने के लिए, साहू छात्रावास से निशुल्क सुपर फिफ्टी चलाने के लिए, अपने बच्चे का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए लगी हुई है। जिसके लिए संविधान में संशोधन कर मिनिमम आजीवन सदस्यता शुल्क करने हेतू बिहार तैलिक साहू सभा को जिला/अनुमंडल/प्रखंड/8500पंचायत तक 11सदस्यों का टीम बनाकर एक लाख कार्यकर्ता नियुक्त कर मजबूत संगठन तैयार कर रहे है।
साथ ही मिनिमम आजीवन सदस्यता शुल्क कर दस लाख आजीवन सदस्य मतदाता बनाकर फोटो युक्त वोट लिस्ट तैयार किया जा रहा है। वहीं 2025 का विधानसभा चुनाव के पूर्व पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान मे महारैली कर साहु समाज का शक्ति प्रदर्शन कर सभी राजनैतिक दल में आबादी के अनुकूल भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए लगे है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट