भागलपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर हैं। अपराधी अपने काम से हर दिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर से है, जहां शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने युवक को चलती ट्रेन से खींच लिया और बहियार में दौड़ा-दौड़ाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना अकबरनगर थाना क्षेत्र के छींट मकनपुर स्टेशन के पास की है।
युवक की पहचान मुंगेर के जमालपुर निवासी बिहारी लाल सिंह के 22 वर्षीय बेटे अनुज कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अनुज सबौर स्थित अपने ससुराल में ही रहता था। वह पिकअप वैन चलाने का काम करता था और हर दिन ट्रेन से जमालपुर जाता था। गुरुवार देर रात अनुज जमालपुर जाने के लिए निकला था और अपनी पत्नी को बताया था कि वह फरक्का एक्सप्रेस से जमालपुर जाएगा और शुक्रवार की सुबह उसका शव मिलने की जानकारी मिली।
वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति अनुज गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे घर से जमालपुर जाने के लिए निकले था। उन्होंने फरक्का एक्सप्रेस से जमालपुर जाने की बात कही थी। अनुज के पास मोबाइल भी नहीं रहता था इसलिए उससे संपर्क नहीं हो पाता था। वहीं परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि सबौर के ही रहने वाले मनीष, दिलीप, आकाश और डब्लू के पास अनुज के कुछ पैसे बकाया थे। बार-बार मांगने के बावजूद वे लोग अनुज का पैसा उसे वापस नहीं लौटा रहे थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि इन्हीं चारों ने मिलकर अनुज की हत्या की है।