PATNA : नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए है। इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी का विरोध करते – करते बिहार और बिहारियों का भी विरोध करने लगे हैं। साथ ही नीति आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक जहां पर जाकर मुख्यमंत्री बिहार और बिहारियों के सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर तमाम तरीके के प्रस्तावों को रखते लेकिन बार-बार मुख्यमंत्री चुनाव जब आते हैं, तब झुनझुना दिखाते हैं।
इतना ही नहीं चिराग ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर कहा नीति आयोग की बैठक में एक अधिकृत मंच है। जहां नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर सकते हैं। पर इतनी महत्वपूर्ण बैठक का बहिष्कार करना कहा तक सही है। लेकिन अब बहिष्कार करने की एक परंपरा शुरू हो गई है। जो कि भारतीय लोकतंत्र के लिए कहीं से उचित नहीं है।
वहीं चिराग पासवान ने नीति आयोग की बैठक को लेकर कहा नीति आयोग की बैठक भी एक ऐसा ही मंच है जहां पर आप आकर चर्चा कर सकते हैं। विचार विमर्श कर सकते हैं। अपने मतभेद होने के बावजूद प्रदेश की हित को लेकर बात रख सकते हैं। लेकिन ऐसी बैठक का बहिष्कार करना दिखाता है कि मुख्यमंत्री सिर्फ व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को प्राथमिकता देते हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट