BOKARO : बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र मे काफी दिनों से हो रही मोटर साइकिल चोरी हो रही थी। जिसे रोकने के लिए बोकारो पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के देखरेख मे लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार को निर्मल महतो चौक, फुसरो में छापेमारी के दौरान चोरी के मोटरसाइिकल के साथ तीन युवक को पकडा गया।
जिसमे संजीत केवट ,अयान अली और सुदर्शन कुमार तुरी मोटर साइकिल चोरी करने के फ़िराक मे पकडे गए। आपको बता दें कि पूछताछ करने पर उनके पास से चोरी के ग्लैमर मोटरसाइिकल जो साडम , तेनघुाट ओ० पी० से चोरी की गयी थी। साथ ही मोटर साइकिल बरामद हुई तथा चोरी मे प्रयुक्त किये गए मोटर साइकिल पल्सर भी पकड़ा गया। उक्त पकड़ाये अपराध कर्मियों से मोटरसाइकिल चोरी संबंधित गहन पूछताछ करने पर इन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करने में संलिप्तता की बात को स्वीकार किया।
जिसके आधार पर तथा उनके निशानदेही पर तांतरी, बालीडीह ओपी, तुपकाडीह, जरीडीह थाना, हैसापोडा, गोला थाना क्षेत्र से चोरी की कुल 5 मोटरसाइकिल सहित छह अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किए। तो वहीं अन्य मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित इनके द्वारा किए गए चोरी मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है। सभी अपराध कर्मी अंतर जिला क्षेत्र में भी जाकर मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम देते है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट