PATNA : पटना में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पटना पुलिस ने किया है। हाल के दिनों में लगातार पुलिस की कार्रवाई और छापेमारी हथियार तस्करों पर जारी है। और इसी कड़ी में दो हथियार तस्करों के साथ हथियार बनाने के सामानों को गौरीचक थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर सदर एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।
वहीं इस गिरोह का मुख्य आरोपी दीपक सिंह जेल बंद है। बताया जा रहा है कि पटना के गौरीचक थाना इलाके में घर के तहखाने में हथियार के कारखाने में हथियार बनाया जा रहा था। जिसका उद्भेदन किया गया है। इस मामले में हथियार बनाने के सामने के साथ साथ दो हथियार तस्कर मुंगेर निवासी मोहम्मद चुन्ना और मोहम्मद अहसान को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हथियार तस्कर एक हथियार को लगभग 20 से 25 हजार में अपराधियों को बेचा करते थे। वहीं इनका कनेक्शन मुंगेर जिले से है। साथ ही इस गिरोह का मालिक दीपक सिंह एक महीने पहले जेल गया है। फिलहाल पुलिस इनके बैंक के सदस्यों को खंगालने में जुटी है। जिसके लिए लगतार छापेमारी की जाएगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट