लखीसराय: कोरोना वायरस के कुप्रभाव एवं प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लॉक डाउन जारी है। समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने कोरोना वायरस से उत्पन्न वर्तमान स्थिति एवं क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न पंचायतों में बाहर से आए हुए लोगों को अपने घर में ही कोरेंनटाईन रहने या पंचायत स्तर पर चिन्हि्त किए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न पंचायतों में बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है एवं इसके लिए संबंधित पंचायत में स्थित पंचायत सरकार भवन अथवा पंचायत भवन अथवा सामुदायिक भवन या अन्य सरकारी भवनों को कोरेनटाईन सेंटर के रुप में चिन्हि्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं, उनकी सूची सभी मुखिया से मांगी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्तर से ऐसे लोगों के नियमित अनुश्रवण के निर्देश दिए गए हैं। बाहर से आए ऐसे लोगों को अपने घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है। यदि कोई ऐसा नहीं कर रहे, तो उन्हें संबंधित पंचायत में बने क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के स्तर से इन स्थितियों के नियमित अनुश्रवण हेतु क्वॉरेंटाइन कोषांग, आइसोलेशन कोषांग बनाया गया है, जिनमें नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्होंने इस संबंध में जिला स्तर पर क्वॉरेंटाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी -सह- जिला ल्याण पदाधिकारी श्री बृजेश मौर्य को निर्देश देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की नियमित मॉनिटरिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद बाहर से आए हुए ऐसे लोगों को हर हाल में क्वॉरेंटाइन किया जाना है ताकि कोरोना वायरस का प्रसार रुक सके। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर बाहर से आए हुए ऐसे लोगों की मुखिया द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आलोक में क्वॉरेंटाइन की अद्यतन स्थिति का नियमित रूप से फॉलोअप किया जाना चाहिए। यदि उनमें सूखी खांसी, बुखार, सरदर्द अथवा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत मिलती है, तो उनका विधिवत जांच कराकर आइसोलेशन में रखा जाना है। जिला के सदर अस्पताल में 50 बेड के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है, जहां डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अभी गेहूं की कटनी का समय है, इसमें हार्वेस्टर से कटनी कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही जिला में खाद एवं कीटनाशक दवाओं की यदि कोई कमी हो तो उससे संबंधित स्टॉकिस्ट से आवेदन प्राप्त कर सामग्री मंगाने में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के नंबर के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि इस संबंध में उक्त स्टॉकिस्ट को अनुमति दी जा सके।

उन्होंने बैठक में उपस्थित अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि म्युनिसिपैलिटी स्तर पर साफ सफाई के दृष्टिकोण से कुछ दवाओं का छिड़काव किया जाना है, इसके लिए एक वाहन रिजर्व रखते हुए शेष अग्निशाम वाहन को संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने मोटरयान निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के उद्देश्य से संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। इस अवधि में जो कोई भी वाहन पकड़े जा रहे हैं, उन्हें फाइन करें एवं ऐसे वाहनों को लॉक डाउन अवधि के बाद ही छोड़ें। सरकारी वाहन एवं एंबुलेंस की आवश्यकता आधारित मरम्मति हेतु जिले में मैकेनिक या गैरेज की दुकान तथा पंचर बनाने वाले दुकानों को भी चिन्हित कर लें ताकि आकस्मिक स्थिति में सरकारी वाहन एवं एंबुलेंस को ऐसी जरूरत पड़ने पर कोई कठिनाई न हो

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के अत्यधिक प्रसार को रोकने के लिए सजग, सतर्क एवं संवेदनशील रहने की जरूरत है। क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के नियमित फॉलोअप के साथ-साथ उनकी ट्रैकिंग की जानी चाहिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल, अपर समाहर्ता मोहम्मद इबरार आलम, सिविल सर्जन डॉ० सुरेश शरण, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह, वरीय कोषागार पदाधिकारी मो० जाकिर हुसैन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी श्री गजेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती अनुपमा कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री अजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री भरत प्रसाद सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री बृजेश मौर्य, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राजीव मोहन सहाय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री शशि भूषण तिवारी, जिला अग्निशाम अधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, स्वास्थ विभाग के डीपीएम मोहम्मद खालिद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट