PATNA : खबर पटना से आ रही है। जहां एक तरफ केंद्र सरकार के कार्यकाल का 9 साल पूरे हो चुके हैं। तो वहीं दूसरी ओर राजद ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर धिक्कार दिवस के रूप में मना रही है। बता दें कि राजद के कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिसके द्वारा कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।
बता दें महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर पोस्टर में दिखाया गया और साफ तौर से कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के राज्य में महंगाई आसमान छू रही है वहीं दूसरी ओर कहीं ना कहीं कई प्राइवेट कंपनियों और सरकारी कंपनियों को बेच दिया गया। उसको लेकर इस पोस्टर के जरिए राजद जोरदार हमला करते हुए धिक्कार दिवस मना रही है। साथ ही गैस की कीमत 350 से अब 12 सौ हो गए हैं। महंगाई चरम सीमा पर है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट