KAIMUR : कैमूर में जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव संपन्न हुआ। साथ ही उन्होंने सभी बूथों का निरीक्षण किया। और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बता दें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला अंतर्गत पंचायत उप निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जहां जिलें में पांच पंचायतों के कुल 38 मतदान केन्द्र पर कुल 55.70% मतदान हुआ।
जिसमें 55.60% पुरुष एवं 55.80% महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में पंचायत उप चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पुलीस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में जवानों की मुस्तैद देखी गई।
जहां एक तरफ मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए आम जनों मतदान बूथ पर पहुंचकर कतारबद्ध तरीके से बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही मतदान के उपरांत किसी भी बूथ स्तर पर झड़प, शोरगुल, मारपीट की घटना नहीं हुई। जहां जिलाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीएम डॉ. संजय कुमार, एसडीओ साकेत कुमार के अलावे जिले के वरीय अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया की जायजा लेते हुए देखा गया।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट