PATNA : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का कल यानी 22 मई को फाइनल परिणाम जारी किया गया। जिसमें बिहार की बेटियों ने अपना परचम लहराया है। वही पहले स्थान पर पटना सिटी की रहने वाली ईशीता किशोर है। तो वही दूसरे नंबर पर बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने अपना परचम लहराया है। बता दें पटना के राजा बाजार की रहने वाली आकांक्षा आनंद ने 205 वां रैंक हासिल किया है।
इसके साथ ही आकांक्षा वेटनरी डॉक्टर हैं और बिहार के सीतामढ़ी में उनका घर पदस्थापित हैं। वहीं द एचडी न्यूज़ के संवाददाता ने आकांक्षा आनंद का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया। साथ ही एचडी न्यूज़ की तरफ से भी इनको हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है। साथ ही इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने घर में रहकर ही तैयारियां की और यूपीएससी में अपना परचम लहराया है।
इसके साथ ही आकांक्षा ने बताया कि पहली बार में प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। लेकिन दूसरी बार में उन्होंने सीधा यूपीएससी क्वालीफाई कर 205 वारंट हासिल किया। इस खुशी के साथ ही परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट