अनिश कुमार की रिपोर्ट
लॉक डाउन में रेल के जरिए प्रवासियों के बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है…इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जो हालात को और भी गंभीर बना रही है…जाता मामला खगड़िया का है जहां श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटिहार जा रहे मजदूर ट्रेन को वैक्यूम कर अचानक बोगी से उतरकर भागने लगे… मजदूरों के इस हरकत ने नाराज ग्रामीणों ने उनपर धावा बोल दिया…लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने प्रवासी मजदूरों को खदेड़ दिया जिसके बाद वे सभी मजदूर जान बचाकर चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिशें करते दिखें, यह वही मजदूर हैं जो दूसरे राज्य से स्पेशल ट्रेन के जरिए बिहार पहुंचे हैं इन सभी मजदूरों को लेकर रेल कटिहार की तरफ जा रही थी तभी खगड़िया स्टेशन से आगे ढाला के पास प्रवासियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर दिया,ट्रेन के रुकते ही सभी भागने लगे जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ उनपर हमला बोल दिया,दरअसल इन मजदूरों को इस बात का डर था कि कटिहार पहुंचते ही स्टेशन पर उन्हें सरकारी संरक्षण में ले लिया जाएगा जिसके बाद अगले 21 दिन उन्हें कोरेटाइंन सेंटर में रहना होगा ,ये सभी मजदूर कोरेंटाइन सेंटर में नहीं जाना चाहते थे यही वजह है कि इन्होंने बीच रास्ते में ट्रेन को रोककर भागने की कोशिशें की.