द एचडी न्यूज डेस्क : जब भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के मार से जूझ रहा है, ऐसे में सभी सामर्थवान लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. देश-दुनिया के लोग अपने-अपने स्तर पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में एमएलसी संजय प्रसाद ने सीएम राहत कोष में 60 लाख रुपए दी.

संजय प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत कोरोना वायरस (COVID-19) ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है. बिहार राज्य भी इससे प्रभावित हैं. वैश्विक महामारी की राज्य में रोकथाम तथा इससे संकमित व्यक्तियों की जांच एवं उपचार हेतु आवश्यक सामग्री सेवाएं एवं अन्य आधारभूत संरचना की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु मैं अपने विधान पार्षद निधि से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 60 लाख रुपए का अनुशंसा करता हूं.
