पटना:- लॉक डाउन के दौरान बिहार के बाहर अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों और प्रवासियों को वापस बिहार लाने की मुहिम सरकार ने तेज कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर है। नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार बिहार आने का इरादा रखने वाले हर एक प्रवासी को वापस लाने के लिए संकल्पित है और इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता के नाम जारी अपने संदेश में कहा है कि हर एक प्रवासी की सुरक्षा और सुविधा की फिक्र सरकार कर रही है और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को चरणवद्ध तरीके से लाने की कोशिशें पहले से तेज की जा चुका है। नीतीश ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो जहां है वहां से स्थानीय प्रशासन अथवा बिहार सरकार के अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी जानकारी दें। मुसीबत में फंसे हर एक शख्स को पूरी सुरक्षा के साथ वापस लाने की जिम्मेवारी बिहार सरकार के प्रशासन की है जिसे पूरा किया जा रहा है
नीतीश ने सभी लोगों से संयम रखने की अपील करते हुए कहा कि यह दौर महामारी का है ऐसे में घर वापसी की मंशा के साथ-साथ लोगों को सुरक्षा का भी ख्याल रखना होगा। नीतीश ने हाल ही में हुए सड़क हादसों पर भी गहरा शोक व्यक्त किया और लोगों से सावधान एवं सतर्क रहने की अपील की ताकि कोई अनहोनी न हो। नीतीश ने बिहार की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग हर हाल में बनाये रखने को कहा है क्योंकि इसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।