PATNA : पुलिस को चकमा देने के लिए अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में रेल पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह और अपराधियों की पहचान हेतु गठित विशेष टीम ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पर एक व्यक्ति राजू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी किए गए पांच मोबाइल बरामद किए गए है।
खुलासा में यह खास बात पता चला है कि अपराधी एक नई अपराध शैली का इस्तेमाल कर रहे थे। जिसमें पहले व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी करने के बाद अपने दूसरे साथी को मोबाइल दे दिया जाता था। ताकि अगर पुलिस द्वारा पहले व्यक्ति की तलाशी ली जाए ,तो उसके पास से कुछ भी ना मिले। यह बातें खुद गिरफ्तार अपराधी राजू कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है।
बता दें कि पटना रेल एसपी अमितेंदु शेखर ठाकुर ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है। इस दौरान पटना रेल एसपी ने बताया कि 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जो वैशाली जिले के रहने वाले और उनके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जो जल्द ही जांच के बाद उन लोगों को वापस कर दिए जाएंगे। जिनके पास से ये मोबाइल चोरी की गई है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट