PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली रवाना हो चुके है। साथ में राबड़ी देवी भी मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि लालू यादव दिल्ली से सिंगापुर भी जा सकते हैं। वहीं जाते – जाते लालू यादव का बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा का सफाया होगा। साथ ही बाबा बागेश्वर पर लालू यादव का बड़ा बयान देते हुए कहा वो बाबा हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद 28 अप्रैल ही लालू यादव पटना आए थे। लेकिन वे जब से दिल्ली लौटे हैं, तब से चेकअप के लिए सिंगापुर नहीं गए हैं। बता दें 4 दिसंबर 2022 को उनका सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें एक किडनी डोनेट की है। ऑपरेशन के बाद दोनों की सेहत ठीक है। लालू प्रसाद दूर से ही लोगों से मिलते भी देखे गए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट