PATNA : नगर निगम चुनाव काफी विवादों में हुआ। लेकिन अभी भी विवाद कम नहीं हो रहा है। ऐसे में मामला पटना के कंकड़बाग के 44 वार्ड नंबर की है। जहां पर जीत कर आए वार्ड पार्षद सत्येंद्र यादव है। जिनको पूर्व पार्षद रही वार्ड नंबर 44 की और मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा ने कोर्ट में चैलेंज किया है। जिसको लेकर आज कोर्ट सुनवाई की गई थी और उसमें सुनवाई के दौरान पटना हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट ने इसे संज्ञान लेते हुए कहा जल्द से जल्द इस को लेकर सुनवाई की जाए।
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 44 के वर्तमान पार्षद सत्येंद्र यादव ने अपनी चुनाव के दौरान जो हलफनामा दिया वह फर्जी निकला है। इस को लेकर कोर्ट ने वर्तमान पार्षद 44 के सत्येंद्र यादव से कोर्ट ने अपना पक्ष रखने का समय दिया और जल्द से जल्द कोर्ट के सामने पेश होने की बात कही है। उसकी जानकारी सिविल कोर्ट के वकील नवीन कुमार ने कहा कि इस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
उन्हें जल्द से जल्द कोर्ट में अपनी पक्ष रखने का आदेश भी दे दिया। वही माला सिन्हा ने कहा कि उन पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और उन्होंने जो भी चुनाव आयोग को अपना हलफनामा दिया था ,वह सब गलत है। इस पर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है और फिर से चुनाव कराने का आदेश भी जल्द ही कोर्ट देने वाली है। इतना ही नहीं माला सिन्हा साफतौर पर कहा अब हमें न्याय पर भरोसा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट