PATNA : पटना में बाबा के आने के बाद उनसे मिलने के लिए दूर -दूर से लोग आ रहे है। बता दें कि बाबा से मिलने पटना ,उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल से लोग पहुंच रहे है। इसी क्रम में बाबा से मिलने पहुंची मुस्लिम महिला खोल कर रख दी पोल कहा हमारे धर्म में सभी ठग बाबा को हमने मोबाइल पर देखा था और सुना था। लेकिन बाबा बिना देखे बिना जाने पर्ची खोल देते हैं और सारे कष्ट दूर कर देते है।
ऐसा सुनते ही महिला पटना के पनास होटल में बाबा का इंतजार कर रही है और बाबा को सुनने के लिए लाखों लाख श्रद्धालु कई दिनों से पटना में इंतजार कर रहे हैं। पटना के नौबतपुर के तृप्त पाली में आज बाबा हनुमंत कथा कहेंगे। जिसको लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी देखी जा रही है। पटना एयरपोर्ट से लेकर पटना के पास होटल तक जय श्रीराम के नारे गूंज रहे है।
जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल है। चाहे वह मनोज तिवारी हो ,गिरिराज सिंह हो ,अश्वनी चौबे हो ऐसे तमाम मंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल है। आपको बता दें कि बाबा के भक्ति में पूरी तरीके से मुस्लिम महिला भी शामिल पश्चिम बंगाल से आई। महिला ने सारी आपबीती अपने धर्म के बारे में कैमरे के सामने बता दी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट