PATNA : बाबा बागेश्वर पटना पहुंच चुके है। ऐसे में तमाम श्रद्धालु बाबा के कार्यक्रम इंतजार में खड़े है। इसी बीच बाबा की एक अनोखी कहानी सुनने की मिल रही है। आपको बता दें कि बाबा का एक चमत्कार पटना के रहने वाले ने बताई कहा मेरी मां को बचाने वाले बल्कि कोई और नहीं बाबा वीरेंद्र शास्त्री ही है। मैं बागेश्वर बाबा के धाम गया था ,जहां से ठीक होकर मेरी मां आ गई और आज जीवित है।
इतना ही नहीं उस बताया कि आज बाबा बागेश्वर का नाम प्रचलित हुआ है। लेकिन आज से 3 साल पहले बाबा इतने प्रचलित नहीं थे फिर भी मैं जानता था।और पहला मरीज बिहार का हूं जिसे बाबा मुझे नाम से जानते हैं। आज पटना के पास होटल में पहुंचा यह व्यक्ति अपनी पूरी आपबीती THE HD NEWS के कैमरे के सामने बताया कहा सारे डॉक्टर तारा ओझा अंधविश्वास में हम पढ़ कर देखिए लेकिन नहीं ठीक हुआ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
