JEHANABAD : वाहन चेकिंग के दौरान जहानाबाद की पुलिस ने जिस युवक को गोली मारी थी, आज पटना के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। घायल युवक का नाम सुधीर कुमार बताया जा रहा है जो नालंदा जिला के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के कोरथू गांव का रहने वाला था। घायल युवक सुधीर कुमार पिछले 45 दिनों तक मौत से लड़ा लेकिन, आज ज़िंदगी से हार गया। सुधीर कुमार घर क एकलौता चिराग था। सुधीर कुमार के मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार ओकरी थाना की पुलिस पिछले 28 मार्च को अनंतपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रहा था। उसी दौरान सुधीर कुमार मोटरसाइकिल से बंधुगंज बाजार जा रहा था। लेकिन, हेलमेट नहीं रहने के कारण वाहन चेकिंग देखकर घबरा गया और वहां से भागने लगा। युवक को भागते देख ओकरी थानाके दरोगा मुमताज आलम ने पीछे से युवक को गोली मार दिया।
गोली लगने के बाद युवक मोटरसाइकिल से कुछ दूर आगे बढ़ा और फिर सड़क किनारे गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और प्राथमिक इलाज कराया। उसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलाने के बाद परिजन ने उसे हिलसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन, बेहतर इलाज के लिए वहां से उसे पटना रेफर कर दिया था। लेकिन, बीते देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मालूम हो कि जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन ने तत्कालीन ओकरी थानाध्यक्ष चंद्रहास सिंह आरोपी दरोगा मुमताज आलम समेत कुल 5 लोगों को पहले ही निलंबित कर दिया था एवं गोली चलाने वाले दरोगा मुमताज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जो कि अभी तक जेल में ही है।
संजय कुमार की रिपोर्ट