BANKA : बांका के बौसी बरमनिया गांव में अचानक आग लग जाने से कई घर जलकर राख हो गए। वहीं सभी घरों के आसपास और घरों में रखें सामान भी राख हो गया। करीब 25 लाख से अधिक संपत्ति के नष्ट होने की संभावना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इस घटना में कई घर एवं पालतू मवेशी, गाय,बकरी और अन्य जानवर भी इस अगलगी की भेंट चढ़ गए।
साथ ही गिरी स्वामी के बोलेरो वाहन बाइक आदि भी जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है। साथ ही आग लगने की सही कारण का पता नहीं चल पाया है इस घटना से कई लोग बेघर हो गए हैं और कई मवेशियों के जानमाल की क्षति से किसानों के आर्थिक नुकसान का पहाड़ टूट गया है। वहीं इस घटना से एक दर्जन पालतू मवेशियों के नुकसान की खबर है। व
बता दें अगलगी की घटना की सूचना के बाद दमकल पहुंची थी ,मगर दमकल छोटा होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। क्योंकि आग भीषण रूप से लगी थी तब स्थानीय लोगों ने पानी के अभाव की पूर्ति को पूरा करते हुए पास के पोखर से पानी लाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय दमकल में छोटे और बड़े आकार के दमकल वाहन को रखे जाने की आवश्यकता है ताकि ऐसे विपरीत परिस्थितियों में आग पर तुरंत पूरी तरह से काबू पाया।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट