PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे। इस दौरान जातीय जनगणना को लेकर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंगल मैन आर्मी की तरह काम करते हैं। और किसी से राय मशवरा सुझाव लेना वह जरूरी ही नहीं समझते है।यही कारण होगा कि इसका स्वरूप ही इतना कमजोर तैयार किया गया है कि सरकार अपने पक्ष को न्यायालय के सामने रखी नहीं पाए।
वहीं विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के सवाल पर कहा जो व्यक्ति बिहार को एकजुट नहीं करें वह विपक्ष को एकजुट करने जा रहे , बिहार में बंटवारे की राजनीति कौन करता है, किसने दलित को महादलित किया, किसने पिछड़ा को अति पिछड़ा किया , कौन आगरा पिछड़ा की राजनीति कर रहा है। साथ ही हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहा है, कौन महिला पुरुष की राजनीति कर रहा है।
आगे चिराग पासवान ने बयान जारी रखते हुए कहा कि जो बिहार और बिहारियों को एक नहीं कर पाए वो विपक्ष को एकजुट करने की बात कह रहे हैं हास्यास्पद है। विपक्ष को एकजुट करने के लिए इनके पास कौन सा मॉडल है , कभी गलती से कोई विपक्ष इनके साथ आ भी गया तो इनके साथ देश की जनता क्यों जाएगी। बिहार में इतना भ्रष्टाचार हो रहा है तो देश में हम लोग इतने लाखों करोड़ का भ्रष्टाचार करवाएंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट