PATNA: बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे जातिगत गणना पर आज हाईकोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक के बाद नीतीश कुमार को घेरते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज कहा है कि सभी दलों की सामूहिक सहमती से जातिगत जनगणना का निर्णय हुआ था, लेकिन इस मामले को भी नीतीश कुमार जी हाईकोर्ट में सही से नहीं रख सके.
उन्होंने कहा कि अगर सही मामलों में देखा जाए तो हाईकोर्ट में हारने के लिए नीतीश कुमार जी नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जरुर आएगा.
उन्होंने कहा कि मैं लगातार देखता हूं कि कोई भी मसला हो बिहार सरकार हाईकोर्ट को एक मामले में संतुष्ट नहीं कर पाती है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक तरह से जान-बुझ कर केस हारने का और उसे लंबा खींच कर, विवाद बढ़ाने का काम करती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट