PATNA: विवादों में घिरे बाबा बागेश्वर उर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार आ रहे है और उनके बिहार आगमन से पहले ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। और बीते दिनों जिस तरीके से बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने यह कहा था कि हम उनको एयरपोर्ट पर ही रोक देंगे। अगर वह बिहार में आकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करेंगे।
इसको लेकर अब पोस्टर के जरिए बिहार सरकार के मंत्री को चेतावनी देने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल साहनी ने पूरे पटना में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पोस्टर लगाया गया है। अनिल सहनी का कहना है कि रोक सको तो रोक लो बाबा बागेश्वर बिहार आएंगे और लाखों की संख्या में एयरपोर्ट पर पहुंच कर उनका स्वागत करेंगे हिम्मत है तो रोक के दिखाए।
आपको बता दें कि बिहार में सजेगा बाबा बागेश्वर का दरबार जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। आयोजकों की माने तो इस दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालू जुटेंगे। 13 मई से 17 मई तक बाबा बागेश्वर उर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार में रहेंगे। बाबा बागेश्वर उर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को ही पटना पहुंच जाएंगे। बाबा बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति की ओर से दरबार सज धज कर तैयार है। पटना के नौबतपुर में कार्यक्रम का आयोजन तय है। साथ ही जानकारी दी गई कि बाबा के कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान का जगह छोटा पड़ गया। इसलिए कार्यक्रम का आय़ोजन नए जगह पर किया जा रहा है। पार्किग से लेकर हर तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यूपी बिहार के अलावा झारखंड, उड़ीसा, और पश्चिम बंगाल से श्रद्धालूओं के आने की संभावना है। हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजको की माने तो बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप की तो तेज प्रताप यादव भी भगवान के भक्त है इसलिए किसी भी तरह से कार्यक्रम का विरोध नही किया जाएगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट