PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां 20 रुपया के कारण बेल्ट्रॉन के अकाउंट कर्मचारी को ई – रिक्शा चालक ने ईट से मर कर लहूलुहान कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना बेलीरोड स्थित सचिवालय थाना क्षेत्र के पुनाइचाक के पास की है। इस घटना के बाद से आस -पास का महौल गर्म है।वहीं घायल कर्मी कमलेश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों को पुलिस ने लाया थाना लेकर आई है। साथ ही घायल बेल्ट्रॉन कर्मचारी कमलेश कुमार फतुहा से ड्यूटी करने रोजाना की तरह आये थे। उसी समय यह घटना घटित हुई है। पटना पुलिस ने घायल बेल्ट्रॉन कर्मचारी से लिखित आवेदन पर की करवाई शुरू कर दी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट