PATNA : नीतीश कुमार के द्वारा सम्राट चौधरी पर दिए बयान के बाद सम्राट चौधरी का पलटवार कहा नीतीश कुमार कौन है। जब वो पैदा नहीं हुए तब से देश लिए लड़ रहे हैं। मेरे पिताजी देश के योद्धा रहे है। 62 का युद्ध लड़ा और नीतीश कुमार का तो जन्म हुआ होगा। किस गलतफहमी में जी रहे है। नीतीश कुमार को पहचानता कौन है ,लेकिन आपको स्पष्ट करता हूं एक सप्ताह में पूरा कैलेंडर जारी करूंगा।
इतना ही नहीं आगे भी नीतीश कुमार निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा , नीतीश कुमार कितनी पार्टियाँ बदली कर्पूरी ठाकुर जी से लेकर लालू प्रसाद यादव जॉर्ज फर्नांडिस कितने लोगों को धोखा दिया। साथ ही पूरा कैलेंडर जारी करूंगा नीतीश बाबू बिहार को लूट रहे हैं और अपनी पार्टी का झोला भर रहे हैं।वही बजरंग दल को बिहार में बैन करने पर कहा कि हिम्मत है तो बैन करके दिखाएं नीतिश कुमार में अगर हिम्मत है तो बिहार में तो बजरंगबली को बैन करके दिखाएं। उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य सरकार बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी तो वह खुद ऐसा करेंगे।
वहीं बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए सम्राट चौधरी ने बोले यह अपराध है सरकार में बैठा हुआ व्यक्ति इस तरह का अपराध नहीं कर सकता है कि शराब माफियाओं से मिलकर बिहार को शराबी बनाने का काम कर रहा है। वहीं नीतीश के उड़ीसा जाने के मामले पर कहा कि नीतीश जी को चाय नाश्ता करने के लिए जाना पड़ता है। इससे पहले ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के पास गए थे ,लेकिन अभी तक यह लोग बता ही नहीं रहे कि दूल्हा कौन होगा और सहवाला कौन होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट