लखीसराय : कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए शहरों की तरह अब गांव भी तैयार होने लगे हैं. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से गांव के लोग अब ज्यादा ही सतर्कता बरत रहे हैं. मालूम हो कि शहर से लेकर कस्बों की कई कॉलोनियों ने आम लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लगाया तो कई गांवों ने भी आगे बढ़कर कोरोना से हिफाजत की तरकीब ढूंढ़ निकाली है.

लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के दूरडीह गांव जाने वाली सड़क की है जहां स्थानीय लोगों ने गांव कि सड़कों पर बैरिकेडिंग कर लॉकडाउन का बोर्ड लगा रखा है. मकसद साफ है कि बाहरी लोग इस गांव में प्रवेश न करें. सभी अपने गांव व घर में रहें.

राकेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट