बेगूसराय : जिले में आइटीसी द्वारा पशुपालकों के दूध के मूल्य के दर में पांच रुपए प्रति लीटर की कटौती की है. राशि कम भेजे जाने से खफा कंपनी के दूध संग्रह समिति के सचिवों ने बलिया प्रक्षेत्र के इनियार में अवस्थित बीएमसी केंद्र में ताला बंद कर जमकर हंगामा किया. बताते चलें कि कंपनी के अधिकारी जयंत कुमार और मनीष दुबे समिति के सचिव से वार्ता करने आए पर कंपनी के अधिकारी दूध के रेट में कटौती वापस नहीं लिया. इससे नाराज होकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया उसके बाद केंद्र में ताला भी बंदी कर दी.
इस अवसर पर रेट कटौती वापस लेते हुए पूर्ण राशि भुगतान करने का मांग किया. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के सचिव मंटून सिंह एवं रामलगन सिंह ने बताया कि आइटीसी कंपनी के द्वारा विभिन्न गांव में दुग्ध कलेक्सन सेंटर खोल कर वर्षों से पशुपालकों से दूध खरीदा जा रहा था. बरौनी डेयरी के समान मूल्य भी दिया जाता था. कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन में भी कंपनी दूध लिया पर जब दूध का बिल भेजा तो प्रति लीटर दूध के मूल्य में पांच रुपए कटौती कर राशि भेजा. जबकि बरौनी डेयरी सहित अन्य किसी डेयरी ने दूध का मूल्य नहीं घटाया है. राशि काटे जाने का पूर्व में कोई सूचना भी नहीं दिया गया. किसान अपने दूध का उचित मूल्य मांग रहा है जो उनका हक भी है. कंपनी के अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे. सचिवों ने कहा कि मजबूरी में आंदोलन करना पड़ रहा है.
इसके बाद भी कंपनी नहीं सुना तो हमलोग हर स्तर पर आंदोलन करेंगे. जिला पदाधिकारी के समक्ष भी धरना दूंगा. इन लोगों ने बताया कि सिर्फ रेट ही नहीं अन्य कटौती भी किया गया जो समिति खोलने वक्त एग्रीमेंट में नहीं था. जैसे केन का मूल्य और रखरखाव शुल्क इत्यादि के नाम पर भी किसानों की राशि काटी जा रही है. इस महामारी में ऐसे ही लोग परेशान हैं. ऊपर से कंपनी के मनमानी ने पशुपालकों पर वज्रपात कर दिया है. कंपनी के पर्यवेक्षक शशि कुमार ने भी स्वीकार किया कि रेट में कटौती हुई है. अधिकारी से बात कर निदान किया जाएगा.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट