RANCHI: प्यार में प्रेमी जोड़े साथ जीने मरने की कसमें खाते है.एक दूजे के लिए किसी भी हद से गुजरने की बात करते है.लेकिन जब प्रेमिका की हत्या प्रेमी कर दे तो फिर प्यार से हर किसी का भरोसा उठ जाएगा.ऐसे ही एक मामले का उद्भेदन रांची ने किया है.इस मामले में बैंगलोर में दोनों प्रेमी जोड़े को प्यार हुआ.एक साथ जीने मरने की कसम खायी,लेकिन बीच में लड़के को किसी दूसरे लड़की से प्रेम हो गया.इसके बाद लड़के ने पहली प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी.
ग्रामीण एसपी नौशाद अलाम ने बताया कि मंजू कुमारी और लड़के के बीच दोस्ती फोन के जरिए हुई थी.दोनों बंगलोर में रह कर काम करते थे. इस दौरान प्यार परवान चढ़ा और बंगलोर में ही मंजू को पशुपति ने सिंदूर लगा कर शादी की रश्म अदा कर दिया. इसके बाद लड़के पशुपति किसी और लड़की के साथ प्यार परवान चढ़ गया. इसके बाद मंजू से युवक ने दूरी बना लिया.कई दिनों तक ऐसा चला बाद में मंजू युवक को खोजते हुए पशुपति के गांव घर पहुंच गई.
घर में पहुंचने के बाद मंजू ने शादी का दबाव बनाया.जिसके बाद अनगड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों से इसका शव बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान मंजू के प्रेमी पशुपति को गिरफ्तार किया.इस दौरान पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि उसने हत्या किया है. उसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गए टांगी, डॉली और मोबाइल फोन बरामद किया है.ग्रामीण एसपी ने अपील किया है कि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे है.ऐसे में अपने बच्चों का ख्याल रखे.वह किससे मिल रहे है इसपर नज़र रखने की जरूरत है.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट