PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज 100वें मन की बात एपिसोड का प्रसारण किया जा रहा है। ऐसे में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा पुस्तक का भी विमोचन किया गया है। वहीं इस मौके पर तमाम अन्य नेता इस मौके पर मौजूद हैं। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक बात है।
वहीं जदयू द्वारा मन की बात का विरोध किए जाने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा जदयू कोई पार्टी नहीं है और 2024 में उसका खात्मा तय है। वहीं नरेंद्र मोदी ने मन की बात ने कहा कि ,आज देश में टूरिजिम बहुत तेजी से विकास कर रहा है। वहीं मन की बात 100वें एपिसोड को दिल्ली के उपराज्पाल वी. के.सक्सेना सुन रहे है। साथ ही तमाम आम लोग इस कार्यक्रम को देख रहे है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट