DELHI : देश में तेजी से कोरोना पाँव पसारने लगा है। ऐसे में आपको बता दें कि,पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,533 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित 28 मरीजों की मौत हो गई। मिली जानकारी की अनुसार 11,047 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 4,43,47,024 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।
बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,852 हो गई है, जबकि संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत है। बात करें टीकाकरण की तो पिछले 24 घंटे में 4,775 खुराक दी गई है। साथ ही देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 2,08,112 लोगों की जांच की गई। अबतक कुल 92.63 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले से लोगों में डर पैदा कर दिया है। वहीं कोरोना को लेकर डॉक्टरो ने भी सलाह दी है कि ,मास्क के साथ साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। और अगर बाहर निकले तो हाथ व मुँह को छूने से पहले सैनिटाइजर का अच्छे से इस्तेमाल जरूरी है।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट