PATNA: राजधानी पटना पुलिस के सारे दावे फेल हो जाते हैं जब अपराधियो या उचक्के आम लोगों को चलते चलते लूट कर चले जाते हैं। पटना जक्कनपुर थाना से एक ताजा मामला सामने आ रहा है जहां एक शिक्षक दंपति से 2 लाख रूपये की छिनतई की गई है।
अफसोस इस बात की है घटनास्थल से थाने की दूरी चंद कदमों पर है। अपराधियों का दुस्साहस देखिए। महज कुछ ही दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक दंपति से 2 लाख ले रूपये ले उड़े। पुलिस अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे दावे धरातल पर बदल जाते हैं। पुलिसिया गस्ती पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
बता दें कि मामला पटना के जक्कनपुर थाने का है जहां स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे रिटायर शिक्षक से बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख रूपये छीन लिए। कुछ ही दिन पहले मुन्ना राय की हत्या हुई थी अभी तक वह भी अपराधी नहीं पकड़े गए हैं। 2 महीने पहले ज्वेलरी के दुकान में भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका भी अभी तक नहीं हो पाई उद्भेदन ना ही कोई अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अजय कुमार की रिपोर्ट