PATNA : पटना में ऑटो चालक और ई रिक्शा वाले आज हड़ताल पर है। ऐसे में यात्री परेशान है। इसी परेशानियों को जानने के लिए THE HD NEWS के रिपोर्टर जब यात्रियों से बात किए तो लोगों ने अपनी परेशानियां बताते हुए कहा कि , किसी को अस्पताल जाना है ,तो किसी को ऑफिस , तो किसी को कॉलेज जाना है। लेकिन परिचालन ऑटो ठप होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
इतना ही नहीं 15 मिनट से तो कोई आधे घंटे से इंतजार कर रहा है। लेकिन ऑटो ना आने की वजह से लोग कोई तत्काल व्यवस्था कर रहे हैं या तो रैपीडों से या तो कोई परिवार को बुलाकर अपने सही स्थानों पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी दी है कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई। तो ऑटो परिचालन ठप रहेगा।
ऐसे में पूरे पटना में ऑटो आज बंद है चाहे वह ई रिक्शा हो या ऑटो ,क्योंकि परमिट नहीं दिया जा रहा है। साथ ही उनका चालान काट दिया जा रहा है। जिसकी वजह से ऑटो परिचालन ठप कर दिया गया। साथ ही नई ट्रैफिक एसपी के आने से यह तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और सरकार को ही दोषी मान रहे हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट