नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज अंतिम दिन है. लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से पीड़ित मरीजों की तादाद 85940 से बढ़कर 90927 हो गई है. वहीं, इस बीमारी के कारण अब तक 2872 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से पीड़ित 34109 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं. देश में शनिवार को कुल 4987 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
91 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 90927 पहुंच चुकी है. अब तक 2872 लोगों की मौत हुई है, जबकि 34109 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं.
लॉकडाउन 4.0 के लिए आज आ सकती है गाइडलाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान करते समय यह साफ कर दिया था कि लॉकडाउन 4.0 भी लागू होगा. उन्होंने कहा था कि यह नियमों वाला होगा. 17 मई से पहले इस संबंध में विस्तार से बता दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइंस आज जारी की जा सकती हैं.