PATNA : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद पटना पहुंचे है। इस दौरान मिडिया से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी मुलाकात कल गृह मंत्री से हुई है और मुलाकात हुई है तो कुछ तो बात हुई होगी। बात क्या हुई इसके बारे में आप लोग अटका लगाने के लिए स्वतंत्र हैं।
ऐसा लग रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जब मुझे बतानी होगी तब मैं खुद बता दूंगा। अभी हम तैयार नहीं है कि हम आप लोगों से हर कुछ शेयर कर पाए। नरेंद्र मोदी के सामने 2024 में कोई चैलेंज ही नहीं है। नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता के प्रयास को लेकर कहा उसमें क्या नया था।
वहीं शिक्षक बहाली को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार की प्रक्रिया है। इस पर हम लोग बार-बार कह रहे हैं कि यह प्रक्रिया आपकी गलत है इससे क्वालिटी शिक्षा की अच्छी नहीं होगी यह हम लोग बार-बार कह रहे थे। साथ ही हम लोगों ने कहा था कि आयोग बनाकर करें शिक्षकों की बहाली लेकिन उन लोगों ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया और अब जाकर नीतीश कुमार संशोधन कर हमारी बातों को ही मान रहे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट