PATNA: 20 अप्रैल, 2023- भारत के सबसे फैशनेबल ज्वेलरी बाइस में से एक, -मआ वाय तनिष्क ने पटना में पहली बार नए स्टोर शुभारम्भ करके अपने रिटेल विस्तार की दौड़ को जारी रखा है। पटना में मिआ बाय तनिष्क के स्टोर का शुभारम्भ किया गया। मिआ बाय तनिष्क, जगदेव पथ बेली रोड, पिलर नंबर 5 के सामने पटना- 800014 स्टोर का उद्घाटन मिआ बाय तनिष्क बिजनेस हेड सुश्री श्यामला रमणन और मिआ बाय तनिष्क के नेशनल हेड राजीव सी मेनन ने किया।
नए स्टोर खुलने की खुशी को अपने उपभोक्ताओं के साथ बाटते हुए, मिआ बाय तनिष्क ने मिआ उत्पादों पर 20% तक की भारी छूट की घोषणा की हैं। तीनों स्टोर में 20 से 23 अप्रैल 2023 तक इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
चमकीले सोने, शानदार हीरे, चांदी और आकर्षक रंगों के स्टोन्स में बने कई अलग-अलग डिज़ाइन्स के मिआ बाय तनिष्क के आभूषण इन तीनों स्टोर में उपलब्ध कराए गए हैं। उपभोक्ताओं की अलग- अलग पसंद और जरूरतों को पूरा करने के लिए, कई प्रकार के स्टड्स, रिंग्स, ब्रेसलेट्स, इयररिंग्स, पैडेट्स, नेकवेयर, कंगन और मंगलसूत्र यहां रखे गए हैं, इन सभी आभूषणों को बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है। मिआ बाय तनिष्क में हर दिन और हर प्रसंग के अनुरूप आभूषण उपलब्ध है।
पटना में मिआ बाय तनिष्क के इन एक्सक्लूसिव स्टोर में में 14 और 18 कैरेट सोने में ट्रेंडी और आधुनिक आभूषणों के कई प्रकार के अनूठे डिजाइन्स की विशाल श्रेणी उपलब्ध कराई गयी है। ट्रेंडी और शानदार कलेक्शन्स के लिए पहचाना जाने वाला ब्रांड मिआ बाय तनिष्क में बोल्ड, मिनिमल और स्टाइलिश टच के साथ, बहुत ही अनूठे ढंग से बनाए गए, बेहद शानदार और आकर्षक डिज़ाइन्स उपलब्ध है।
मिआ बाय तनिष्क की बिज़नेस हेड सुश्री श्यामला रमणन ने इस अवसर पर कहा, “आज पटना में हमारे नए शानदार स्टोर शुरू हो रहे हैं, इस बात की घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही हैं। हर स्टोर के 1-लए फैशनेबल और सुरुचिपूर्ण कलेक्शन्स का खूबसूरत और बेहतरीन । सलेक्शन किया गया है, हमें यकीन है कि पटना की हर महिला को अपनी पसंद पूरी करने का मौका यहां मिलेगा। आज देश भर की महिलाएं उनकी अनोखी स्टाइल संवेदनशीलताओं और उनके व्यक्तत्व को अ-भव्यक्त कर सके ऐसे आभूषण चाहती हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट