खगड़िया में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में शनिवार की शाम दो और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 44 हो गई है। शनिवार की शाम मिले दोनों मरीज गोगरी प्रखंड के रहने वाले हैं। नए मरीज के मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
इसके अलावा बिहार में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1145 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को सबसे ज्यादा मामले बिहार के गोपालगंज, बेगूसराय से सामने आए हैं।
गोपालगंज की बात करें तो कुल 8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि बेगूसराय में 7 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं भागलपुर में चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं औरंगाबाद के औरंगाबाद टाउन इलाके में दो पुरुषों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं नालंदा के हिलसा में 32 साल के पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुंगेर में भी एक साथ दो पुरुषों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।