JHARKHAND : झरिया में नगर निगम और बीसीसीएल के द्वारा लापरवाही देखने को मिली है। बता दें बस्ताकोला एरिया ऑफिस से लेकर कतरास मोड़ होते हुए शिमला बहाल पुल तक कि मुख्य सड़क पर जानलेवा वायु प्रदूषण फैला हुआ है। इसको लेकर लगातार इस समस्या के विषय मे धनबाद नगर निगम और बीसीसीएल प्रबंधन दोनो को आवगत कराया जाता रहा था।
लेकिन दोनो विभागों में से किसी विभाग ने सड़को की सफाई का कोई प्रयास नही किया। मजबूरन प्रदूषण के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित दायर करने वाले रणजीत सिंह से मिलकर इस समस्या पर पत्राचार नगर निगम एवं बीसीसीएल को किया गया। और पत्र में यह कहा गया कि अगर आप सफाई नही कराएंगे। तो अगली सुनवाई पर इस विषय से हाई कोर्ट को आवगत कराया जाएगा। परिणामस्वरूप आज 6 महीने बाद रोड स्वीपिंग मशीन झरिया मुख्य सड़क की सफाई करने को आई।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट