PATNA: पटना के डॉ प्रभात मेमोरियल हिरामती अस्पताल ने अपने स्वप्नद्रष्टा एवं अभिभावक डॉ प्रभात कुमार के पुण्यतिथि 18 मई के अवसर पर एक महीने तक बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मेडिकल शिविरों का आयोजन करेगी। इसके अलावे इस पूरे मास को मरीजों को समर्पित करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं एवं सटीक डाइग्नोसिस प्राप्त करवाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं और पैकेजेस लांच किया है।
इस संबंध में आज राजेन्द्र नगर रोड नंबर 2 पर आयोजित एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल के प्रबंध निदेशक सह प्रसिद्ध इमरजेंसी एवं ट्रामा संबंधी विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि डॉ प्रभात मेमोरियल हिरामती अस्पताल का मिशन और विजन किसी भी आपातकालीन मेडिकल परिस्थिति में मरीज के लिए उचित एवं बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाना और ज्यादा से ज्यादा प्राण रक्षा है। अभी तक सामान्य रूप से इमरजेंसी एवं ट्रामा का अभिप्राय किसी दुर्घटना या गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज करने वाला अस्पताल या डॉक्टर होता है।
जबकि इमरजेंसी विभाग में अनायास किसी भी प्रकार का हादसा जैसे ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक, मिर्गी, नाक कान मुंह से खून बहना या रक्तस्राव या ऐसी कोई भी स्थिति जो असामान्य है, और तुरंत चिकित्सा की दरकार है, हो सकती है। ऐसे परिस्थितियों में मरीजों के लिए कुछ घंटे गोल्डन पीरियड होते हैं, और उस अवधि में अगर मरीज को उचित इलाज मिल जाये तो मरीजों को बचने की संभावना 90 फीसदी बढ़ जाती है। प्रभात मेमोरियल हिरामती अस्पताल एम्स नईदिल्ली के कुछ ऊर्जावान एलुमनाई के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिनका सपना बिहार में रहकर प्रदेश में ही आमलोगों तक उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है।
अस्पताल में ट्रामा एवं इमरजेंसी एवं क्रिटिकल सेवा, हृदय रोग विभाग, यूरोलॉजी, जेनेरल एवं लैप्रोस्कोपिक, न्यूरो, स्पाइन एवं ट्रामा सर्जरी, स्वांस एवं फेफड़ा सम्बन्धी बीमारियों, नवजात शिशु, स्त्री रोग, ऑर्थोपेडिक विभाग कार्यरत हैं। अस्पताल में उचित जांच के लिए पैथोलॉजी, कैथ लैब एवं सिटी स्कैन ई सी जी, सी सी यू, आई सी यू सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध हैं ।
वर्तमान में अस्पताल में काम दर पर डायलेसिस सेवा उपलब्ध है जिसमे पहली बार 1500/- एवं तत्पश्चात 1200/- का शुल्क देना होगा। वंचित समाज के लिए अस्पताल ने 2000/- रुपये में बेड, डॉक्टर एवं नर्सिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। अस्पताल में नार्मल डिलीवरी मात्र 15000/-, एल एस सी एस मात्र 30000/-; हिस्ट्रेक्टमी 30000/-; लेप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी 40000/-, लेप्रोस्कोपिक अपेंडेस्कोमी 40000/-; यूरेटेरिक स्टोन 40000/-, ज्ञानेकोलोजीकल सर्जरी 30000/-, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी 40000/- में उपलब्ध करवाया गया है।
कार्डियक यानी हृदय रोग के लिए उपलब्ध सेवाओं में ई सी जी (मात्र 150/- रुपये), इको, हॉल्टर, टी एम टी, एक्सर और इंडोस्कोपी सहित हार्ट सर्जरी उपलब्ध हैं। अस्पताल में सिंगल चौम्बर पेसमेकर या डबल चौम्बर पेसमेकर लगाने का प्रारंभिक खर्च मात्र 40000/- रुपये से शुरू हो जाता है।
इस अवसर पर अस्पताल के डॉ अभिनव, डॉ अभिषेक, डॉ अतुल, डॉ घनश्याम, डॉ राजू, डॉ तौकीर एवं एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्ट तबरेज आलम एवं अजित सिंह मौजूद थे।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट