रांची : झारखंड में भाजपा नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए मजदूरों पर गहरा शोक प्रकट किया है. मरांडी ने कहा कि मृतक मजदूरों में झारखड के 12 हैं जो बोकारो जिले के रहनेवाले थे.
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना संकट के बीच इस प्रकार के हादसों में जान की क्षति नही हो इसपर राज्य सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए. मजदूरों की सुरक्षित घरवापसी यह राज्य सरकार का दायित्व है. भाजपा सदैव एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में हर संभव सहयोग केलिये तैयार है.
मरांडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पत्र लिखकर मृतकों के शवों को शीघ्र बोकारो लाने की मांग की. साथ ही लिखा कि मृतकों के आश्रितों को राज्य सरकार 10-10 लाख रुपए की मुआबजा राशि के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से घर और तीन महीने का राशन उपलब्ध कराए.
सन्नी शरद की रिपोर्ट