PATNA : सतुआनी पर्व गंगा में डुबकी के साथ साथ दान पुण्य कर मंदिरों में पूजा-अर्चना करने की बहुत ही महत्व माना जाता है। ऐसे में आज पटना सिटी के गाय घाट और कंगन घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जहां लोग गंगा में डुबकी लगा कर भगवान विष्णु की पूजा की। बता दें कि ,आज के दिन गंगा स्नान कर सत्तू और रवि फसल के फल दान करने का विशेष महत्व है।
वहीं इस मौके पर गंगा घाटों पर श्रधालुओ की काफी भीड़ देखी जा रही है ,आज के दिन लोग सत्तू और गुड़ का सेवन करना लाभकारी मानते है । गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु पूरी आस्था और विश्वाश के साथ विष्णु भगवान की पूजा कर अपने और अपने परिवार के शुख शांति की कामना की है ।
बता दें गंगा तट पर गुड़ की जलेबी, अनरसा, गड़ी की मिठाई आदि की दुकानें सजी रहीं। इसके अलावे खिलौने की दुकानें भी लगी रहीं। अपने माता-पिता के साथ गंगा स्नान करने आए बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। गंगा तट पर लोगों को हिदायत भी दी जा रही थी कि पानी में आगे न जाएं। पूजा अर्चना को लेकर गायघाट स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर, बड़ी पटनदेवी मंदिर, छोटी पटन देवी मंदिर व अगमकुआं स्थित मां शीतला माता मंदिर में भीड़ रही।
पटना से अनिल कमर की रिपोर्ट