PATNA: जदयू कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सज धज कर जदयू कार्यालय तैयार है। वहीं बड़े-बड़े होडिंग पर बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है बाबा साहब का जो सपना रहा अधूरा उसे कर रहे हैं पूरा ।
पूरी तरह कार्यालय को चारों तरफ से सजाया गया है। दुधिया रौशनी की भी व्यवस्था की गई है। होर्डिग बैनर पोस्टर से पटा पड़ा है। कहीं एक तरफ नीतीश कुमार की तस्वीर तो दूसरी ओर बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई है। ऐसे में कल जदयू कार्यालय में उनकी जयंती भी मनाई जाएगी। बाबा साहेब के उपल्क्ष्य में तमाम कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखााई दे रहे हैं। जदयू कार्यालय पूरी तरीके से सज धज कर तैयार है।
एक दूसरा कारण यह भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित बिहार सरकार के मंत्री संजय झा दिल्ली दौरे से लौट रहे हैं। दिल्ली दौरा पार्टी के लिए सफल साबित हुआ जहां कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों के नेतओं से मुलाकात के बाद काफी कुछ प्लानिंग सक्सेस हुई है ।जिसे भी पार्टी सफलता से जोड़ रही है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में उत्साह और कार्यकर्ता का उमंग बना रहे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट